设为首页 - 加入收藏  
您的当前位置:首页 >पर्पल कैप >महज एक सेकेंड में फुल चार्ज होगा फोन, ये कंपनी कर रही काम, बताया कैसा होगा फ्यूचर 正文

महज एक सेकेंड में फुल चार्ज होगा फोन, ये कंपनी कर रही काम, बताया कैसा होगा फ्यूचर

来源:हिंदी सेक्सी विडिओ编辑:पर्पल कैप时间:2023-09-24 19:03:53
किसी स्मार्टफोन को चार्ज होने में कितना वक्त लगना चाहिए?महजएकसेकेंडमेंफुलचार्जहोगाफोनयेकंपनीकररहीकामबतायाकैसाहोगाफ्यूचर ऐसे कई फोन्स मार्केट में आ चुके हैं, जो 5 मिनट चार्ज होने पर 5 घंटे तक यूज किए जा सकते हैं. इन हैंडसेट्स को फुल चार्ज होने में लगभग आधे घंटे का वक्त लगता है. वहीं कुछ ऐसीभी टेक्नोलॉजी पर काम चल रहा है, जो महज एक सेकेंड में आपके फोन को फुल चार्ज कर सकतीहैं.Oppo के चार्जिंग टेक्नोलॉजी हेड की मानें तो भविष्य में हमारे स्मार्टफोन महज एक सेकेंड में चार्ज हो सकते हैं. 0-100 परसेंट तक फोन को चार्ज होने में सिर्फ एक सेकेंड का वक्त लगेगा. Edward Tian ने यह जानकारी एक इंटरव्यू के दौरान दी है.उन्होंने बताया कि हम एक ऐसे पॉइंट पर हैं जहां आपका स्मार्टफोन महज में चार्ज हो सकता है. अगर आपके पास 150W का चार्जर है, तो आप आसानी से आपने फोन को 15 मिनट में चार्ज कर सकते हैं.ओपो की सहयोगी कंपनी Realme के फोन GT Neo 3 को आप सिर्फ 5 मिनट में 50 परसेंट तक चार्ज कर सकते हैं.कुछ साल पहले तक इस तरह के नंबर हमारी पहुंच के बाहर दिखते थे. अब हम जहां है वहां से ऐसा लगता है कि चार्जिंग टेक्नोलॉजी के लिए कोई सीमा नहीं है.Edward Tian ने बताया, 'बतौर फास्ट चार्जिंग के टेक्निकल इंजीनियर मेरा काम टाइम लिमिट को तोड़ना है. हम उस दिन तक एक्सप्लोर करते रहेंगे, जब तक हम फोन को सिर्फ एक सेकेंड में ना चार्ज कर लें.'ये अभी नहीं होगा. ओपो तुरंत ऐसा नहीं करने वाला है. बल्कि कंपनी इसे एक पॉसिबिलिटी की तरह देखती है. इसके लिए कंपनी को अभी लंबी यात्रा करनी है. Edward Tian ने माना है कि इस पॉइंट तक पहुंच आसान नहीं होगा.उन्होंने बताया फास्ट चार्जिंग की चार्जिंग स्पीड को बढ़ाना चुनौती नहीं होती है, बल्कि यूजर्स को बेहतर चार्जिंग एक्सपीरियंस प्रोवाइड कराना चुनौती होती है. इसमें सेफ्टी, चार्जिंग टेम्परेचर, बैटरी सेल की डेंसिटी, बैटरी की लाइफ स्पैम जैसे कई चीजों का ख्याल रखना होता है.

相关文章:

相关推荐:

热门文章

0.2911s , 11060.7421875 kb

Copyright © 2023 Powered by महज एक सेकेंड में फुल चार्ज होगा फोन, ये कंपनी कर रही काम, बताया कैसा होगा फ्यूचर,हिंदी सेक्सी विडिओ  

sitemap

Top